बोकारो : जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 पर जैप-4 के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में सीसीआर डीएसपी का बॉडीगार्ड जख्मी हो गया. जिसे जख्मी हालत में बोकारो के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो बॉडीगार्ड श्याम सुंदर रजवार अपने बाइक से चास की तरफ से बोकारो लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा में घुस गए.
पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें हाइवा के नीचे से निकलवाकर अस्पताल भेजी तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना लाई. बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. देर रात बीजीएच सीसीआर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट