बोकारो : लॉकडाउन के कारण तेलंगाना में फंसे प्रवासी मज़दूरों को विशेष ट्रेन से झारखंड लाए जा रहे मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बोकारो जिले के लगभग सौ मजदूरों को चार बसों में एसओपी का अनुपालन करते हुए लाया जा रहा है. लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों को पेटरवार बालिका मध्य विद्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए बेस कैंप में सभी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच कर होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा.
इसी निमित बेस कैंप का निरीक्षण कर बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय सतीश चंद्र झा, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, थाना प्रभारी विपिन कुमार, बुंडू मुखिया अजय सिंह और सदमा मुखिया पंकज सिन्हा मौजूद थे.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट