राकेश की रिपोर्ट
पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ पूरे देश में विरोध हो रहा है इसी कड़ी में बोकारो कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.तथा उपायुक्त कार्यालय के गेट पर बैठकर छोटे-छोटे बोतल में ₹10 में आम लोगों को पेट्रोल बेंचा .कांग्रेस नेताओं ने ठेला गाड़ी को मालवाहक गाड़ी बनाकर रिक्शा भी चलाया. पूरे धरने का नेतृत्व जलेश्वर महतो ने किया इस दौरान नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी एवं किसान विरोधी है.उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार देश की जनता से झूठ बोलकर गुमराह कर रही हैं. उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की आह्वान किया है वही इस धरने के नेतृत्वकर्ता जलेश्वर महतो ने कहा कि अब भाजपा की मनमानी देश में नहीं चलेगी और देशवासी अब समझ गए हैं अब भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करें.