पटना ब्यूरो
बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में रविवार को लापता हुए तीन वर्षीय बच्चे का शव सोमवार तड़के पड़ोसी के दरवाजे पर मिला। जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत सिमरी थाने की पुलिस एवं डुमरांव डीएसपी केके सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे का शव सुबह के तकरीबन पांच बजे मृतक के पड़ोसी के दरवाजे पर देखा गया। मृतक बच्चा स्थानीय निवासी महेन्द्र यादव का पौत्र रियांश उर्फ फुचकी बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता लालू यादव गुजरात में काम करता हैं जो लॉक डाउन में गांव पर नहीं आये हैं। प्रथम दृष्टया में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। ऐसा इसलिए कि बच्चे का परिजन बिल्कुल ही गरीब हैं। बता दें कि रविवार को रियांश के लापता होने की खबर मिलने के बाद बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने इलाके में अपनी दबिश बढ़ा दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस के साथ साथ रात भर गांव में पहरा दिया गया। ऐसे में बच्चे का शव अचानक सुबह पड़ोस के दरवाजे पर मिलना, आपसी रंजिश की ओर इशारा करता है। इस सम्बंध में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा खोजी डॉग स्कवायड टीम के साथ बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा स्वयं इस हत्याकांड का मॉनिटर कर रहे हैं।