पटना : पटना के सड़कों की स्थिति किसी से छुपी नही है. आए दिन सरकार की कई सारी योजनाओं को लेकर सड़को पे गड्ढे खोद दिए जाते हैं और उसको खुला ही छोर दिया जाता है. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में आम नागरिकों को गड्ढे में गिरने का डर रहता है. रोड पे पानी जमा हो जाने की वजह कई पैदल यात्री और बाइक सवार गड्ढे मे गिर भी जाते है. इस वक़्त नगर नगम की बड़ी लापरवाही राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां पटना के दीघा थाना क्षेत्र में गड्ढे में दो वर्षीय बच्चे का शव मिला है. इस घटना के बाद से मासूम के परिजनों में कोहराम मच गया है.
दरअसल, 2 साल का आदर्श दीघा थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी संजीत और कोमल का इकलौता बेटा था. वह मंगलवार की शाम 7 बजे अपने चाचा के साथ दुर्गा पूजा घूमने के लिए तैयार हुआ था. इस दौरान पलक झपकते ही वह गायब हो गया. परिवार वालों ने पूरी रात तलाश की लेकिन मासूम का कोई सुराग ही नहीं लगा. आस पास के सीसी टीवी कैमरे के साथ पूरा इलाका खंगाल लिया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बुधवार की शाम मासूम का शव घर के पीछे नाला से बरामद हुआ है, जहां कल तलाश करने के बाद भी मासूम नहीं मिला था. स्थानीय लोगो ने नगर निगम पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये दुर्घटना नगर निगम की लापरवाही की वजह से हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से गड्ढा यहाँ पर है जिस वजह से लोग कई बार इस गड्ढे में गिर जाते है. कई बच्चो का सिर फट चुका है. इस घटना के बाद से मासूम के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद मां बाप का हाल बेहाल है. परिवार वालों का आरोप है यह घटना सामान्य नहीं है. हालांकि ऐसे आरोपों को लेकर पुलिस शव जांच पड़ताल कराने में जुटी है. अब तक की जांच में पुलिस इसे डूबने से मौत बता रही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट