द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बैंक का करेंसी इंचार्ज कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और वो पटेल नगर में रहता है. डाकबंगला स्टेट बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एरिया के पास पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. वहीं नियम के अनुसार तीन किलोमीटर के दायरे तक सील किया जाना है.
पटना के डाकबंगला स्थित बैंक के जिस कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है वह पटेल नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है. वहां रहने वाले सभी लोगों को अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा वर्तमान समय में वहां 35 लोग हैं जरूरत पड़ने पर लोगों को वहां से से क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा सकता है.
कर्मचारी जिस अपार्टमेंट में रहता था वहां के दर्जनों लोगों को फिलहाल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. साथ ही कल देर रात पूरे बैंक को भी सील कर दिया गया है. सेनेटाइजेशन के बाद ही बैंक खोलने के निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित कर्मचारी की फिलहाल जांच की जा रही है.
डाकबंगला ब्रांच के सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया गया है. कोरोना जांच के लिए सभी कर्मचारियों ऑफिस बुलाया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा में लगभग 40 स्टाफ काम करते हैं जिसमें एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार देर रात मुंगेर में नौ नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही मरीजों की संख्या 225 हो गई है.
राजन कुमार और उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट