नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है. धोनी ट्विटर पर कम एक्टिव हैं, एक वजह यह भी माना जा रहा है. ट्विटर पर उनके करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं. दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने आखिरी बार आठ जनवरी को ट्वीट किया था. कैप्टन कूल ट्विटर पर भले ही एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा उनके नाम की चर्चा होती रहती है. धोनी कभी अपने फॉर्म हाउस में खेती करते नजर आते हैं, तो कभी अपने अलग हेयरस्टाइल की वजह से लोगों के बीच में सुर्खियों बटोरते हैं.
हाल ही में धोनी तब चर्चा में आए थे, जब हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने उनकी नई तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के हेयरस्टाइल पर काम किया था, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ भी की थी. धोनी का नया लुक प्रशंसकों को बेहद पसंद आया था.
क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी, रिटायरमेंट के बाद भी चर्चा में बने रहते हैं. वजह यह है कि उनके शौक बाकियों से बेहद अलग हैं. कभी खेती तो कभी लुक की वजह से धोनी हमेशा में लाइमलाइट में रहते हैं. उनके प्रशंसक हमेशा अलग स्टाइल की तारीफ करते रहते हैं. भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी की विदाई हो चुकी है लेकिन कैप्टन कूल एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. यूएई में आईपीएल के दूसरे हिस्से के लिए एमएस धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग के कैंप से जुड़ेंगे.