बेतिया : नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने स्टेशन चौक से उर्वशी सिनेमा रोड व भगवतीनगर मुख्य नाले की बरसात पूर्व एक जेसीबी, एक पोकेलन एवं मैन्युअल सफाईकर्मियों की टीम द्वारा नाले में उतरकर जारी विशेष सफाई का निरीक्षण किया. इस क्रम में सभापति भी पानी का अस्थायी तौर पर बहाव रोक कर नाले की तल तक सफाई कर रहे मजदूरों के पास नाले तक खुद गयीं. जहां काम कर रहे सफाई मजदूरों की उन्होंने भरपूर तारीफ की तथा उन्हें स्वनिर्मित मास्कों का वितरण भी किया.
नप सभापति ने कहा कि आप सब के कठिन कार्य की जितनी भी तारीफ की जाय वह कम ही होगी. आपके कार्य को देखने से ही लगता है कि आपने काफी बेहतर कार्य किया है. इस बार की ऐसी सफाई के कारण नाले की गहराई और चौड़ाई दोनों दोगुना से भी अधिक हो गयी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से पूरा जन जीवन बदहाल है. बावजूद इसके कई जरूरी कार्यों को पूरा करना पहले से सुविधाजनक हो गया है. मुख्य नालों की बरसात पूर्व उड़ाही व सफाई का काम और सुविधाजनक व उम्दा तौर से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि अनेक बदहाल मुख्य नालों के सिल्ट व गाद की तल से मशीन व मैनुअली उड़ाही और सफाई का काम बीते साल की तुलना में और बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो रहा है. लॉकडाउन में आम जनता का आवागमन बन्द होने से नाला सफाई में लगे मजदूरों द्वारा निकाले गये सिल्ट व गाद के निपटारे में भी अपेक्षाकृत अधिक सुविधा हो रही है. मौके पर मौजूद नप सिटी मैनेजर राजीव रंजन, घारी प्रभारी तबरेज आलम एवं सफाई निरीक्षक जुलुम साह ने सभापति को मुख्य नालों की बरसात पूर्व जारी सफाई के प्रगति की जानकारी दी.
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट