द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बिहार के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफा दिया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफा सौंपा. विधायक का इस्तीपा सौपने का असली वजह क्या है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
बीजेपी ने साध ली चुप्पी
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हूं. कृप्या मेरे आवेदन को स्वीकार करने कृपा करेंगे. इधर, विधायक इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है. कयासों का दौर निकल पड़ा है. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर महिला विधायक ने इस्तीफा क्यों दिया. इधर, बीजेपी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.