द एचडी न्यूज डेस्क : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने सोमवार को सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली बार बैठक आयोजित की गई. भाजयुमो क्षेत्रीय पदाधिकारी राजीव ठाकुर जूम एप के द्वारा मीटिंग में भाग लिया. बैठक में भाजयुमो द्वारा किए गए कार्य, संगठनात्मक विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा हुई.
दुर्गेश सिंह ने ऑनलाइन बैठक में कहा कि वर्तमान में संकट का समय चल रहा है. सभी कार्यकर्ता सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कार्य करें. आगामी 11तारीख को प्रत्येक बूथ पर सप्तऋषि के साथ प्रधानमंत्री के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की पत्रक हर घर में पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
मोदी शासनकाल में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है. आत्मनिर्भर भारत योजना से स्थानीय क्षेत्र में रोजगार पनपेगा,जिससे सभी लोग लाभान्वित होंगे. लोकल को वोकल बनाने के लिए सभी लोगों को प्रयास करना होगा. बैठक में युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र तिवारी समेत सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे.