समस्तीपुर: जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सुशांत अनिल के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपना रक्त देकर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार यहां रक्त दान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसके लिए युवा मोर्चा धन्यवाद के पात्र हैं। युवा मोर्चा समय समय पर इसका आयोजन करती रहती है। जिससे समाज के किसी ब्यक्ति की जान रक्त के अभाव में न हो जाए।
रक्त दान करने वालों में जिला महामंत्री प्रभात कुमार, रोशन झा, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अविनाश सिंह बादल उपस्थित हुए।