द एचडी न्यूज डेस्क : आज सुबह-सुबह राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र के लोगों ने प्रदर्शन किया. खासकर महिलाओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. साथ ही आत्मदाह करने की भी चेतावनी दे डाली. काफी संख्या में महिलाएं अपने बच्चे के साथ वहां पर आयी थी.
महिलाओं ने कहा कि बिहार सरकार हम लोगों से काम ले लेती है. जब मानदेय और नियमित करने का समय आता है तो सरकार पीछे हट जाती है. हमलोग दशहरा, ईद और कोरोना वायरस कर कई आवश्यक कार्यों में सहयोग करते हैं. परंतु सरकार हम लोगों के साथ सहयोग नहीं कर रही है. जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होंगी हम यहां से नहीं हटेंगे. भारी संख्या में महिला ग्राम रक्षा दल की महिलाएं मौजूद थी. साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती थी. बहुत देर के बाद पुलिस उन्हें वहां से हटा दी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट