द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते का वक्त बचा है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर रही है. पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जा रहा है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. अब से कुछ देर में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट सामने आएगा. पटना में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य बीजेपी नेता इसे रिलीज करेंगे.
पीएम मोदी संभालेंगे प्रचार की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का प्लान आ गया है. पीएम मोदी बिहार में 12 रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री की ये रैलियां 23 और 28 अक्टूबर, 1 और 3 नवंबर को होगी. हर दिन पीएम तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को सासाराम से चुनावी रैली का आगाज करेंगे. इस दिन पीएम की बिहार में तीन रैलियां होंगी. सासाराम के अलावा गया और भागलपुर में भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार के लिए भाजपा का विजन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई बड़े नेता गुरुवार को पटना में ही मौजूद रहेंगे. पार्टी की ओर से विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा. बीजेपी से पहले कांग्रेस और लोजपा ने भी अपना विजन डॉक्यूमेंट हाल ही में जारी किया था. आपको बता दें कि बीजेपी और जदयू इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 122 सीटों पर जदयू + हम और 121 सीटों पर बीजेपी + VIP के उम्मीदवार हैं.