द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में सियासी राजनीति गरम हो गई है. आज बीजेपी बिहार में वर्चुअल रैली करने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम चार बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से ऑनलाइन जनसंवाद करेंगे. इसी के विरोध में बिहार की राजधानी पटना में राजद ने गरीब अधिकार दिवस मना रही है.
आपको बता दें कि राजद की तरफ से बीजेपी के वर्चुअल रैली का विरोध किया गया है. राबड़ी आवास पर आज सुबह से ही सभी बड़े नेताओं का जामवाड़ा लगा हुआ है. राबड़ी आवास के बाहर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह समेत कई बड़े नेता थाली बजाकर विरोध कर रहे हैं. बता दें कि यह गुस्सा बिहार सरकार के खिलाफ है. इसको लेकर आज राजद गरीब अधिकार दिवस मना रही है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट