झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें मेरा बयान ठीक से देखना और समझना चाहिए। मैंने तो भाजपा पर व्यंग्य कसा था कि भाजपा वाले इतने तिकड़म बाज और चालबाज है कि यह लोग झारखंड को अस्थिर करने के लिए कभी भी सरकार गिरा सकते हैं। इस कार्य में इन लोगों को महारत हासिल है और इसका नजारा हमने अभी हाल के दिनों में देखा है। जनता द्वारा मैंडेट देने के बाद भी भाजपा वाले जानबूझकर एक साजिश के तहत हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से खरीद फरोख्त करते हैं और सरकार गिराने का काम करते हैं। अभी पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर सरकार दिन रात मेहनत कर काबू पाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा वाले सरकार गिराने में व्यस्त हैं। भाजपा के नेता दिल्ली जाकर बैठक करते हैं और कैसे झारखंड कि सरकार को गिराया जाए इस पर यह लोग दिन-रात मंथन करते हैं। अगर इन्हें यहां की जनता की थोड़ी भी फिक्र होती तो यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर झारखंड के लिए आर्थिक पैकेज की मांग करते। परंतु इन्हें इन सब से कोई मतलब नहीं। यह लोग कोरोनावायरस के आड़ मे अपने स्वार्थ को पूरा करना चाहते हैं ताकि यह लोग झारखंड को लूट सके। 18 साल तक झारखंड को लूटने के बाद भी इन लोगों का पेट नहीं भरा है।
आगे विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने स्वास्थ्य मंत्रालय की जो जवाबदेही बन्ना गुप्ता को दिया है वह सही है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं किया जाए। झारखंड की हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही है और हमारे सरकार में किसी भी तरह का अंतर कलह नहीं है। हम सभी एक साथ हैं और हम लोग दिन रात काम कर रहे है। अभी समय है कोरोनावायरस से लड़ने का ना की राजनीति करने का। मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि आप लोग संयम बरतें और थोड़ा काम पर ध्यान दें क्योंकि आपने जो काम किया उसका परिणाम जनता ने आपको सूद समेत दे दिया। इसलिए अब भी समय है की राजनीति से थोड़ा ऊपर उठकर जनता के हित के लिए लड़ाई लड़े वरना वह दिन भी दूर नहीं कि राज्य में भाजपा 2 सीट भी नहीं ला सके।