PATNA: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश की अगुवाई में शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है। विपक्षी दलों के इस महामंथन में करीब 18 विपक्षी दलों के शामिल होने रहे हैं। इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार होने वाली है। इसी बीच बैठक से पहले बीजेपी ने बड़ा सवाल पूछ डाला है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा सवाल करते हुए पूछा है कि बारात तो सजाई जा रही है, लेकिन दूल्हा कौन है?
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, यहां बारात का दूल्हा कौन है? यही समस्या है, सभी पीएम पद के दावेदार हैं. नीतीश बाबू, केजरीवाल सभी मिलकर अपना एजेंडा चला रहे हैं. इनमें राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी भी शामिल हैं.
वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी विपक्षी एकता बैठक पर तंज सका है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है जिस बारात में सब दूल्हा है और सभी अपने शर्त मनवाने में लगे हुए हैं. इनका दिल मिले न मिले लेकिन हाथ जरूर मिलाएंगे. ममता बनर्जी क्या कांग्रेस के साथ समझौता करेगी? क्या वो बंगाल में कांग्रेस के लिए के लिए सीट छोड़ेंगी? बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में आधे दर्जन से अधिक कांग्रेस की हत्या कर दी गई.
बता दें कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इसको लेकर देश के तमाम विपक्षी दल इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 12024 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. विपक्ष इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के मुद में है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस से राहुत गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल सीएम, ममता बनर्जी, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, पंजाब सीएम भगवंत मान सिंह, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार सहित कई नेता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.