असम : असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. असम के अलावा आज बंगाल पर भी नज़र है, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे.
असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है. हमने असम को विकास की ओर अग्रसर किया है.
जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि असम में सही NRC को लागू करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन करेंगे. घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. इसके अलावा असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, अशोक लाहिरी को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बंगाल चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने करीब एक दर्जन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें बालुरघाट विधानसभा सीट से अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को भी टिकट दिया गया है.