PATNA : बिहार में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच छपरा और सिवान में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों पर भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में भागलपुर में भी भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर भगत सिंह चौंक से खलीफाबाग चौंक तक प्रतिरोध मार्च निकाला.
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन व शराब माफिया का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि, नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर विफल हैं. उनके प्रशासनिक अधिकारी इसमें शामिल हैं. हर जिले में भाजपा आज प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि आप शराबबंदी लागू किये हैं तो इसको सख्ती से लागू करवाइये. अपराध बेलगाम है, इस पर विराम लगाने का काम हो. थाना के अंदर जब्त स्प्रिट से इस तरह की घटनाएं हो रही है तो इस पर भी समीक्षा करने की जरूरत है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट