द एचडी न्यूज डेस्क : किसान आंदोलन को लेकर आज बिहार बीजपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित कई नेता इस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. बता दें कि कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसानों दिल्ली में 17 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार बार-बार किसानों के साथ मीटिंग और बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

संजय जायसवाल ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि बिचौलियों का बोलबाला पंजाब और हरियाणा के मंडियों में है. बिचौलिये नहीं चाहते हैं कि किसानों को फायदा हो. बीजेपी के नेता किसानों के बीच कृषि बिल को समझाएंगे. किसानों के नाम पर कुछ संगठन आंदोलन कर रहे हैं. भाजपा 38 जिलों में किसान सम्मेलन करेगी.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट