द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आज आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा नेता अफजल शम्सी सहित कई नेता मंज पर मौजूद रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार चुनाव को में एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने प्रेस के माध्यम से कहा कि बिहार में 15 साल का जंगल राज में बिहार के लोग गुंडाराज में जीते थे. डर के साए में रहने को मजबूर रहते थे. मगर एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास किया. लोगों का विकास किया. पिछले 15 सालों से बिहार को छवि सुधरी है. जंगलराज में जो अपराध चरम पर था उस पर रोक लगाई गई है. जिसका आंकड़ा देश की एजेंसियां दे रही है. भाजपा नेता ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट