PATNA : 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. अपन-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार तमाम जिलों का दौरा कर जनसमर्थन जुटाने में लग गई है. इस बीच भाजपा के नेताओं की भी गतिविधियां तेज हो गई है. दरअसल, खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह तीसरी बार बिहार का दौरा करने वाले हैं.
ऐसी खबर है कि, इस बार अमित शाह राजधानी पटना में शिरकत करेंगे. दरअसल, किसान नेता और महापुरुष सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह राजधानी पटना में 22 फरवरी को मनाया जायेगा. इस समारोह का आयोजन ज्ञान भवन में किया जायेगा. जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण दिया गया है और अब वे 22 फ़रवरी को पटना आएंगे। इसी के साथ मिशन 2024 को तूल पकड़ने लगा है.
यह भी बता दें कि, अमित शाह को समारोह के मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण भेजा है और उन्होंने पटना आने के लिए हामी भी भर दी है. वहीं, इससे पहले अमित शाह ने बिहार के किशनगंज और पूर्णिया में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने जनसमर्थन जुटाया. इसके साथ ही उनकी रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिसके बाद अब अमित शाह के पटना दौड़े को लेकर भी काफी उम्मीदें जताई जा रही है और 2024 के चुनाव को लेकर यह दौड़ा बेहद खास माना जा रहा है.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट