PATNA : लालू परिवार और उनके करीबियों पर केंद्रीय जांच एजेंसी लगातार शिकंजा कस रही है। और इसको लेकर सदन के अंदर आवाज उठी थी कि ,कानून ऐसा बनाया जाए ताकि केंद्रीय जांच एजेंसी को किसी भी राज्य में कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि ,भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है।
आपको बता दें कि ,बीजेपी के पोस्टर में साफतौर पर लिखा गया है कि ,यह मोदी है भैया ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। वहीं नीतीश तेजस्वी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में क्या फर्क है ,वह इस पोस्ट के जरिए बताने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार के बारे में यह कहा गया है कि, उनको बस कुर्सी से मतलब है चाहे जैसे मिले और कुर्सी बरकरार होनी चाहिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट