PATNA : 13 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने अपना मूड सेट कर लिया दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सत्र को लेकर चेतावनी दे दी है. संजय जायसवाल ने कहा कि, अगर नीतीश कुमार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना नहीं छोड़ेंगे तो आने वाले शीतकालीन सत्र में हर कदम पर भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी यानी कि इस बार का सत्र काफी ज्यादा हंगामेदार होगा। बीजेपी ने सत्र को नहीं चलने देने और हंगामा करने का मूड पहले से ही बना लिया है.
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान गुजरात की जनता और भारत की जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही कुढ़नी के सारे कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद दिया. कहा कि, जदयू के साथ आने से महागठबंधन अजय हो गया, इस मिथक को बीजेपी ने तोड़ दिया और कुढ़नी के सभी सम्मानित मतदाताओं और चुनाव प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं अपने तमाम नेताओं को धन्यवाद उनकी मेहनत से ही हम कुढ़नी जीते है. एनडीए के शासन में 234,000 नौकरियां हमने दी थी. अभी भी महागठबंधन भाजपा द्वारा दी गई नौकरियों का नियुक्ति पत्र ही बांट रही है.
यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री बिहार को बर्बादी की कगार पर ना ले जाए. बिहार का विकास सभी दलों का सम्मिलित लक्ष्य होना चाहिए। बिहार में आईटी पार्क खुलना चाहिए। कुढ़नी में चुनाव पर कहा कि, 13 बूथों पर जदयू ने कैप्चर कर लिया था नहीं तो हम और भी अधिक बहुमत से जीतते। नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि वह पाला बदल सकते हैं लेकिन जनता पाला नहीं बदलेगी। लालू यादव के ऑपरेशन की वजह से राजद को सिंपथी वोट मिल गए थे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट