BHAGALPUR : भागलपुर में 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान पान की गुमटी में शाहनवाज हुसैन का एक फोटो था जिसको लेकर अधिकारी ने शाहनवाज हुसैन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया था, इसी बाबत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर कोर्ट में हाजिर हुए।
गौरतलब हो कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन विहपूर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र मंटू मोदी और व्यास चौधरी को इस 2009 में हुए आचार संहिता मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है।