PATNA :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश से the hd news के खास बातचीत में छपरा की कांड पर उन्होंने कहा ,बहुत ही दुखद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. जब से महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी हत्या लूटपाट पुराने दिन याद आ रहे हैं.जातीय नरसंहार हम लोग के समय हम लोगों की सरकार में गायब हो चुकी थी. एक जाति को टारगेट करना इससे बड़ा दुख और पीड़ादायक क्या हो सकती है।
बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी जी तमाम आरोप लगे हैं, राष्ट्रीय जनता दल का पर्यायवाची शब्द है ‘अपराध भय भ्रष्टाचार और हिंसा ‘है। इसका अर्थ रामचरितमानस पर विवाद पर सीधे तौर पर कहा ,यह भ्रमित करने वाली बयान है लोगों को करने वाली बात करने वाली रामचरितमानस लिखने वाला कौन वाल्मीकि किस जाति से आते थे. अरे समाज से तो नहीं आते थे दलित समाज से आते थे वह रामचरितमानस का अपमान करते हैं तो आप ललित समाजों को अपमानित करते हैं।
बीजेपी और कांग्रेस को लेकर गुरुप्रकाश ने कहा ,समाज में भेदभाव पैदा करना, राजनीतिक ठीक नहीं है। 25 साल अमृत महोत्सव है इस राजनीतिक से ऐसे भ्रष्टाचारियों को कैंसर जैसी बीमारी से मुक्त कर देंगे और प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया ऐसे भ्रष्टाचारियों को मुक्त करेंगे नीतीश कुमार का जो राजनीतिक चरित्र है नैतिकता रही है 2010 में हमारे साथ है और 2013 में महागठबंधन निकल गए 15 में फिर वहां चले गए फिर 2019 में हमारे साथ थे और 22 में वहां चले गए कहां जाएंगे बोलते कुछ हैं करते कुछ है उसे कुछ समझते हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट