PATNA : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर जमकर भड़के है। दिल्ली में कल नीतीश कुमार के साथ राहुल गाँधी के मुलाकात के बाद से बीजेपी का माहौल पूरी तरीके से गर्म है। वहीं गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ,घर घर जाकर दरवाज़ा खटखटा कर चाय पीने के लिए घूम रहे है।
इतना ही नहीं आगे अपने बयान में नीतीश कुमार के पीएम बनने को लेकर गिरिराज सिंह बोले पीएम बनने के लिए कुछ लोग इधर उधर भटक रहे है। लेकिन 2024 में किसी तरह की वैकेंसी नहीं है। देश की जनता ने पीएम का दरवाज़ा बंद कर दिया है। आज मोदी जी के कारण देश का मान सम्मान विदेश में बढ़ा है। टीचर बनने वाले सड़क पर है उनको वादा किया गया था लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट