रांची : झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने प्रेसवार्ता कर सरकार के एक वर्षो के कार्यकाल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक वर्षों में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए.
हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को बरगलाकर सत्ता हासिल किया. ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार हो या रोजगार भत्ता देने की बात हो सरकार इसमे विफल रही. एक वर्षों में एक किलोमीटर सड़क निमार्ण की स्वकृति गठबंधन सरकार ने नहीं दिया. एक वर्ष में जितना भी उपलब्धि सरकार ने बताया वह पिछले सरकार की उपलब्धि है.
विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना के किसी भी लाभुक को इस सरकार में लाभ नहीं मिला. मनरेगा में समय भुगतान केंद्र सरकार द्वारा होता है न कि राज्य सरकार द्वारा. पिछली सरकार ने कई योजनाएं चलाई और काम भी हुआ. लेकिन ये सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट