द एचडी न्यूज डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर बिहार सरकार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कड़ा प्रहार किया है. जगदानंद सिंह ने आरएसएस को जिस तरह से भारत में तालिबान के रूप बताया था. उसको लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह हारे और थके हुए व्यक्ति हैं. आप जब देश का जनरल नॉलेज पढ़िएगा तो पता चलेगा. उसमें आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बताया गया है.
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जगदानंद सिंह से लालू यादव के दो लाल नहीं संभाल रहे हैं. जिसको कि उन्होंने उंगली पकड़कर राजनीति सिखाई थी. वहीं उन्होंने कहा कि आरएसएस पर उंगली उठाना मतलब दीपक दिखाना है. जगदानंद सिंह हारे थके हुए मानसिकता वाले लोग हैं. इसीलिए इस तरह के बात करते है. जब उनको टिकट लेना था तो हमारे नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के आवास और आरएसएस कार्यालय राजेंद्र नगर का चक्कर लगाते थे. टिकट के लिए पैरवी करते रहते थे. अब सफलता नहीं मिली तो हमारे उपर सवाल उठा रहे हैं. जनता के ऊपर है कि वह किसे जीत दिलाती है और किसे हराती है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट