रांची : पंजाब घटना पर झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सरकार जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पंजाब की घटना बहुत ही निंदनीय है. पंजाब में लोकतंत्र खतरे में है. वहां की जनता भगवान भरोसे जी रही है. क्योंकि जिस राज्य में देश के प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं हो वैसे राज्य में आम जनता की जिंदगी बीत रही होगी.
बाबूलाल मरांडी ने पूरी घटना पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की. वहीं झारखंड के चक्रधरपुर में नक्सलियों के द्वारा विधायक पर हमला कर दो जवानों को मौत के घाट उतार दिए जाने पर मरांडी ने पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़े किए. बीजेपी नेता का साफ कहना है कि नक्सली हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों की लाश को उठाने वाला कोई नहीं है. जब पुलिस अपने ही परिवार के जवानों के शव को उठाने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में राज्य की जनता की सुरक्षा कैसे करेगी. मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह स्पष्ठ करना चाहिए कि सरकार गुंडों से घिरी या झारखंड में गुंडे और नक्सली सरकार को चला रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट