पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग मंत्री पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से आज के कार्यक्रम को लेकर बातचीत की. वहीं मीडिया ने जब राजद को लेकर कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा से सवाल पूछा कि जो स्थिति इस वक्त बिहार में राजद को लेकर चल रही है. ऐसे में राजनीति पूरी तरह से गर्म बनी हुई है. कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कल तेज प्रताप यादव से नहीं मिलते हैं….जिसको लेकर साफ तौर पर आलोक रंजन झा का कहना है कि लालू परिवार में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है और दोनों भाई अपने वर्चस्व में लगे हुए हैं.
आगे उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक लड़ाई है जिसको कि पार्टी के अन्दर भी देखने को मिल रहा है. ये उनका आतंरिक मामला है जो बिहार की जनता भी देख रही है. इनलोगों को बिहार की चिंता कम अपनी चिंता ज्यादा है. अपने वर्चस्व की चिंता ज्यादा है. तेजप्रताप जो लालू के बड़े बेटे हैं वो चाहते हैं हम बड़ा बीटा हैं हमारा ज्यादा चलें तेजस्वी जी चाहते हैं कि सबकुछ समाप्त कर हम पार्टी में बने रहें.
संजय कुमार कि रिपोर्ट