रांची : झारखंड की विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने हेड क्वार्टर में कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रही राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार परिवारवाद पर आधारित है. इस सरकार के काले कारनामे जिस क्षेत्र में आप हाथ उठाकर उसके और इशारा करेंगे. हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आएगी. प्रत्येक दिन नहीं इतिहास रचने का काम या सरकार कर रही है.
भ्रष्टाचार के मामले में कानून व्यवस्था की बात हो हर मोर्चे पर फेमस हो जाएगा कि सरकार विफल है. झारखंड के नौजवान रोजगार के लिए तरस रहा है, परेशान हैं. इस सरकार ने नौजवानों के हाथ से रोजगार देने का काम किया गया है. मेधावी छात्रा के साथ अन्याय और अत्याचार इस सरकार में लगातार सरकार कर रही है. यह सरकार रोजगार विरोधी और युवा विरोधी सरकार है.
गौरी रानी की रिपोर्ट