PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कल बिहार का बजट पेश हुआ है। जिसके बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता विरोध कर रहे है। इसी क्रम में आज राजधानी पटना के कारगिल चौक पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
आपको बता दें कि , आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है और जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका है। उनका ये विरोध बजट को लेकर है का कहना है कि ,बजट में सरकारी नौकरी नहीं दिया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट