अमित शाह की वर्चुअल रैली की शुरुआत हो चुकी है. मंच पर सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सहित कुल छह बड़े दिग्गज नेता मंच पर है. अमित शाह ने रैली में बिहार की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा की इस भूमि ने भारत का हमेशा नेतृत्व किया है.
हर मौके पर बिहार ने आगे आकर विरोध किया है. जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया तो इसी धरती से आवाज उठी है. कुछ लोगो ने थाली बजाकर हमारी वर्चुअल रैली का स्वागत किया. अमित शाह ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर अटैक करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठने की बजाए पटना से दरभंगा चले जाते. लेकिन वह भी नही कर पाए. बीजेपी के कार्यकर्ता इन बातों से इत्तेफाक न रखें आगे बढ़ते रहे. बिहार की जनता ने मोदी जी झोली को वोटो से भर दिया है. मोदी जी भी बिहार समेत पूर्वी भारत के लोगो के लिए मदद को आगे आये हैं.
अमित शाह की इस रैली को बिहार में लाखों कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा. बेगूसराय में भी सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस रैली को गंभीरता से सुना. कार्यकर्ताओं ने तय किया कि इसी तरह डिजीटल माध्यम से वे लोग पार्टी और सरकार के विचार और कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।