KAIMUR: कैमूर जिलें के भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान मे तीन सुत्री माँग के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता भभुआ जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा संचालन महामंत्री संतोष सिंह ने किया।
उपस्थित वक्ता ने भभुआ नगर पूरब पोखरा स्थित पीएनबी बैंक एटीएम में हुए कैशवैन लूट एवं गार्ड की हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी मृतक वैन गार्ड भानू चौबे कटकरा भगवानपुर निवासी भानू चौबे को अविलंब आर्थिक सहायता, परिवार के भरण पोषण अथवा सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग किया गया।
वाराणसी व बक्सर के आन्दोलन में किसानों के घर में घुसकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में पुलिस पदाधिकारियों को बर्खास्त कर मुकदमा चलाने की भी मांग किया। धरना पर बैठे सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ चन्द्रशेखर द्वारा रामचरितमानस के कुछ चौपाइयो एवं दोहों पर दिए गए अपमानजनक बयान को उनके ज्ञान का अभाव बताते हुए उनकी शिक्षा मंत्री की डिग्री को जब्त करने तथा शिक्षा मंत्री से अविलंब इस्तीफा की मांग किया।
धरना पर बैठे बीजेपी के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिन्द, पूर्व विधायक अशोक सिंह, रिंकी रानी पाण्डेय, महामंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, उपाध्यक्ष बब्लू राय, देवलाल पासवान, सत्यव्रत पंकज, रघुवंश राम, प्रवक्ता सुजीत सिंह, राजीव श्रीवास्तव, हरिद्वार राम, विमिलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, निलेश सिंह, अध्यक्ष प्रमोद मिश्र, मौला बिन्द, कमलेश तिवारी, अनुपम पाण्डेय, रामलाल यादव, अजय शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, आनन्द सिंह, जितेंद्र तिवारी, हरिद्वार राम, देवमूरत पाण्डेय, रामप्यारे ठाकुर, डॉ रामराज भारती, कन्हैया राय, दुर्गेश चौबे, शीलू तिवारी, विकास भोजपुरीया, मिथिलेश तिवारी, धीरज तिवारी के साथ सैकड़ो लोग धरना प्रदर्शन पर उपस्थित दिखें।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट