पप्पू कुमार पूर्वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पत्रक दिखाने और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया बैठक, मधुबनी जिले में आज भारतीय जनता पार्टी जयनगर नगर मंडल के अध्यक्ष राजकुमार साह के नेतृत्व में खजौली विधानसभा प्रभारी डॉ० मिथिलेश कुमार एवं प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य राकेश सिंह ने भाजपा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संबोधित किया।
इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष को उपलब्धियां लिखी हुई पत्रक वार्ड के विभिन्न जगहों पर 14 जून से बांटने का निर्णय लिया गया, जिसमें वार्ड के सभी महिलाओं और पुरुषों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वर्ष की उपलब्धि और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी डॉ० मिथिलेश कुमार ने बताया कि चाहे हम गठबंधन में रहे या न रहे पर चुनाव की तैयारी हमें सम्पूर्ण तरीके से पूरी कर रखनी है। चूंकि राजनीति अनिश्चितता का माहौल है, ऐसे में हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी बूथ स्तर तक करनी है।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दोपट्टा से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत मे बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य राकेश सिंह ने मौके पर मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का दोपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर इस मौके पर उद्धव कुंवर, निवर्तमान अध्यक्ष विकास चंद्रा, गंगा साह, सूरज महासेठ, सुधीर खरगा, आनंद पूर्वे, अश्विनी नायक, अमित मांझी, रमेश चंद्र झा, सूरज गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, विजय अग्रवाल, श्याम किशोर सिंह, गोपाल सिंह सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।