PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है. जहां कुढ़नी विधानसभा की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. कुढ़नी में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. इसी के सारः अब बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं के बीच अबीर-गुलाल उड़ाए जा रहे हैं. साथ ही फूल-मालाएं भी पहनाई जा रही है. इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की जा रही है.
बीजेपी की जीत होते ही मतगणना केंद्र पर मौजूद मनोज कुशवाहा वहां से निकल पड़े. इस दौरान उनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे कैमरा से बचते हुए दिखे और मतगणना स्थल से निकल पड़े. इधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाया जा रहा है. पिछले 20 राउंड की गिनती के पहले जदयू काफी मतों से आगे थे थी लेकिन जैसे ही गिनती 22वें राउंड तक पहुंची तख्ता पलट हो गया.
22वें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते बीजेपी ने बढ़त बना ली और 23वें राउंड में बीजेपी ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. बीजेपी की जीत को लेकर अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है लेकिन, जीत हो चुकी है. पिछले दिनों से जीत को लेकर बीजेपी की तरफ से जो दावे किये गए थे वह अब सही हो गए हैं. बीजेपी ने आखिरकार कुढ़नी सीट अपने नाम कर ही ली.