दरभंगा:- भाजयुमो प्रदेश प्रभारी राजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम 1 वर्ष की उपलब्धियों को पार्टी जन जन तक पहुंचायेगी. राजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का संदेश हमें बिहार की जनता के बीच पहुँचाना है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में न सिर्फ देश में विकास हुआ है बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी काफी मजबूती मिली है। पीएम मोदी का वोकल फॉर लोकल अभियान आने वाले वक्त में देश की तकदीर बदल देगा। अमित शाह की वर्चुअल रैली के दौरान बताए गए उनलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ता आगे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरौल उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार सहनी और धन्यवाद ज्ञापन तिरपित यादव ने किया। मौके पर गोड़ाबौराम विधानसभा प्रभारी ज्योतिकृष्ण झा लवली,शत्रुघ्न सहनी,प्रभात सहनी,रवीन्द्र पौद्दार, रिक्की राजपूत, चौधरी सहनी,शशिकांत चौधरी, शंभू चौधरी, जितेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।