रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा भवन में नमाज कक्ष आवंटित किए जाने का कड़ा विरोध किया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने की मंशा नही रखती है. भाजपा सर्व धर्म सम भाव की पक्षधर है. परंतु हम लोकतांत्रिक प्रणाली में तुष्टीकरण की राजनीति का विरोध करते है. हेमंत सरकार की मंशा केवल और केवल तुष्टीकरण की है. सरकार विकास छोड़ वोट बैंक की राजनीति पर उतर आई है. सारे निर्णय तुष्टीकरण के हिसाब से लिए जा रहे.
विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय लेकर लोकतंत्र की मर्यादा को चोट पहुंचाई है. राज्य के सर्वोच्च पंचायत को कलंकित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस लोकतंत्र विरोधी निर्णय के खिलाफ राज्य में आंदोलन का ज्वार खड़ा करेगी. दीपक प्रकाश ने निर्णय के खिलाफ पार्टी के विरोध कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि पांच सितंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिला केंद्रों पर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम होगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट