PATNA: जिस गांधी परिवार ने तीन बार प्रधानमंत्री का पद ठुकराया उसे फर्जी वित्तीय मामले में फंसाने की साजिश रच रही है केंद्र सरकार ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली अखबार रही है और इसके देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वयं संस्थापक रहें। ऐसे में देश की आजादी के प्रतिमान रहे इस अखबार के कम्पनी के वित्तीय लेनदेन की फर्जी खबरें प्रचारित करके हंगामा बरपाने वाली भाजपा देशद्रोही रवैय्ये के साथ काम कर रही है।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभर में फैले कांग्रेस के सभी नेता इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी बात हर राज्य में रख रहें हैं, अगले चरण में हम अपनी बातों को राज्यपाल के समक्ष मेमोरेंडम लेकर उनसे समय मांगकर मिलने जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के लड़ाई में महात्मा गांधी के अनुयायियों के विशेष महत्व रहा है और इसे ध्यान में रखकर वर्तमान भाजपा सरकार को कदम उठाने चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, शरवत जहां फातिमा, आनंद माधव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट