PATNA – आरजेडी के एमएलसी कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही थी छापेमारी के बाद जब सीबीआई की टीम देर रात आवास से बाहर निकली तो सुनील सिंह ने मीडिया से बात किया और उन्होंने कहा बीजेपी की यह रणनीति है किसी भी मामले के तहत तेजस्वी यादव के ऊपर केस हो जिससे वह आगे सत्ता में नहीं रह सके उन्होंने यह भी कहा सीबीआई को लगभग 245000 रुपए के अलावा कुछ नहीं मिला। MLC सुनील सिंह ने कहा की अब CBI आये थे तो उन्हें कुछ तो ले जाना था अपने साथ इसीलिए CBI अपने साथ मेरे जमींन के कागजात के कॉपी ले गई जो मेरी पत्नी के नाम थी ।
आपको बता से बिहार में विशेष बिहार विधानमंडल सत्र चल रहा है। बिहार विधान मंडल की कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटे पहले RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है । आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई थी । नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI द्वारा इस तरीके से रेड पर राजनितिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट