PATNA : एक तरफ बिहार में हिंसा की घटनाएं हुई, स्थिति धीरे-धीरे शांत हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में फुलवारी शरीफ में शामिल हुए। बता दें कि ,इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के साथ – साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मंच पर दिखाई दिए।
आपको बता दें कि ,सासाराम में रामनवमी के दौरान हिंसा को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सासाराम दौरा को रद्द करने को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था। साथ ही उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी भी दी थी। ऐसे में नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी को लेकर बीजेपी के तमाम नेता हमलावर है।
ऐसे में बीजेपी के प्रवक्ता अरविन्द सिंह नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ,जहां दंगा हो रहा है वहां पर मुख्यमंत्री का दौरा होना चाहिए था। लेकिन यह तो सिर्फ एक संप्रदायिक विशेष लोगों के यहां टोपी पहन के जा रहा है। ये क्यों नहीं गए जहां दंगा हो रहा है। जहां पर दोनों धर्म के लोगों के बीच इतनी बड़ी दंगे बाजी और गुंडे बाजी हुई। इनको तो सद्भाव से मतलब नहीं है इनको तुष्टीकरण की नीति से मतलब है। एक संप्रदायिक विशेष के लोगों के वोट से मतलब है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट