रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा ईश्वर से प्रार्थना करती है की मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आए. वैसे भी कोविड-19 के लक्षण 14 दिन के भीतर कभी भी सामने आते हैं इसलिए यह जांच बार-बार होगी. प्रतुल ने कहा कि अब सरकार को यह जांच करानी चाहिए की होम आइसोलेशन में रह रहे मंत्री हाजी हुसैन अंसारी किन-किन अति महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में आए थे.

मंत्री जी ने विधानसभा की बैठक में भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ आगे की पंक्तियों में बैठे थे. प्रतुल ने कहा की राज्य सरकार को अविलम्ब यह पता करना चाहिए की मंत्री जी इस दौरान राज्य के किन अति महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में आए थे और विधानसभा की कार्यवाही और सरकार की अन्य बैठकों के दौरान किन-किन लोगों से उनका सम्पर्क हुआ था.

प्रतुल ने कहा की इस दौरान मंत्री जी जिन जिन लोगों से नजदीक से संपर्क में आए थे उन पर भी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुरूप आइसोलेशन या जो भी उचित कदम हो, उसे सरकार को उठाना चाहिए.

प्रतुल ने कहा की मंत्री जी कह रहे हैं कि उनका पुत्र कभी दिल्ली गया ही नहीं. अगर यह बात सही है तो यह गंभीर मामला है और इस मामले की गहन जांच करानी चाहिए की उसका नाम लिस्ट में कैसे आया? लेकिन अगर यह बात गलत है तो मंत्री जी पर इस महामारी के दौर में तथ्यों को छिपाने के लिए एवं राज्य के सर्वोच्च लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरी रानी की रिपोर्ट