मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को अपराधियों ने मुंगेर में गोली मारी. जिनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. जमालपुर थाना क्षेत्र के इवनिंग कॉलेज जमालपुर के पास भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर समसी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंगेर में भाजपा के प्रवक्ता को गोली मारे जाने का मामला है. प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी.
कॉलेज जा रहे थे बीजेपी नेता
मिली जानकारी अनुसार बीजेपी नेता और प्रवक्ता अफजल शम्सी बुधवार को तपोखाना बाजार स्थित अपने घर से जमालपुर इवनिंग कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान हत्या की नियत से आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इधर, बीजेपी नेता को गोली लगने की सूचना पाकर सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंच गए हैं और नेता के तबीयत संबंधी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रोजाना हत्या गोलीबारी की घटना में प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. वहीं, सुशासन का दावा करने वाली सूबे की नीतीश सरकार भी अपराध कंट्रोल के मुद्दे पर सवालों के कठघरे में खड़ी दिखाई पड़ रही है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट