द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव है. लेकिन सियसात अपने चरम पर है. लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर बड़ा हमला बोला है.
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार का युवा इस बार नीतीश कुमार और पीएम मोदी के साथ है. वहीं तेजस्वी यादव को युवा का नेता बताने के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई 9वीं पास व्यक्ति को अपना आइडल मानता है तो उसपर क्या कहा जाए. लेकिन पूरे भारतवर्ष में 9वीं पास व्यक्ति के लिए कहीं सरकारी नौकरी नहीं है.
संजय जायलवाल ने आगे कहा कि बिहार में जनता जाग चुकी है. एनडीए का काम देख चुकी है. इसलिए इस बार तीन-चौथाई से राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वहीं सीएम को लेकर प्रदेश अधय्क्ष ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे.
बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी ने शंखनाद कर दिया है. कल यानी रविवार को गया मे बीजेपी की पहली रैली थी. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही नीतीश कुमार को बिहार में एक कुशल नेता बताया.
गौरतलब है कि कोरोना काल में बिहार पहला राज्य है जहां चुनाव हो रहा है. ऐसे में आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव में पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क और फेस शील्ड का उपयोग अनिवार्य कर दिया है.