द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने आज आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लगवाया. संजय जायवसाल ने टीके को 100 प्रतिशत सुरक्षित बताया. लोगों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की. टीकाकरण में लगे डॉक्टरों व अन्य चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार जताया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि आज पटना स्थित आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में ‘फ्रंटलाइन वॉरियर’ के तौर पर भारत निर्मित कोरोना का टीका लिया. हमारे देश के वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं पर मुझे अटूट विश्वास है. जिनपर आज पूरे हिन्दुस्तान को नाज है, समस्त विश्व में बढ़ा सम्मान है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जदयू नेता डॉ. अजय आलोक ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपनी कोविशील्ड वैक्सीन लेते हुए गर्व का अनुभव हुआ. जय हिंद. वहीं बिहार में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने लिया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट