PATNA – CM नीतीश के साथ सोमवार की दोपहर विश्व विख्यात विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश से बड़ा विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर भाजपा पूर्व मंत्री संजय जायसवाल ने सीधे नीतीश कुमार पर आरोप लगया है। संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता जारी कर कहा की नीतीश कुमार जानबूझ कर इसराइल मंसूरी को विष्णु पद मंदिर में लेकर गए थे। पूर्व मंत्री ने कहा की विष्णु पद मंदिर में जो हुआ उसकी मैं निंदा करता हूँ। नीतीश कुमार को हिन्दू समाज को आहत पहुँचाना पसंद है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को माफ़ी मांगनी चाहिए।
आपको बता दे की CM नीतीश के साथ सोमवार की दोपहर विश्व विख्यात विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश से बड़ा विवाद शुरू हो गया है। दरअसल इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर पंडा समाज में गुस्सा है। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभु लाल बिठ्ठल ने भगवान विष्णु से क्षमा मांगी, पहले गर्भगृह को गंगा जल से धोया फिर भगवान को भोग लगाया गया।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट