पटना : बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद विवाद जारी है. एक तरफ जहां रूपेश के परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं होने पर मामले की सही तरह से जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मामले के मुख्य आरोपी रितुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर उसके साथ अभद्रता करने और जबरदस्ती जुर्म कुबूल करने के लिए रितुराज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
रितुराज की पत्नी के पुलिस पर आरोप लगाने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है. विपक्ष लगातार सीएम नीतीश और बिहार पुलिस पर सवाल उठा रही है. वहीं, पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगा रहा है. इधर, रितुराज की पत्नी साक्षी के साथ हुई अभद्रता पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने रितुराज की पत्नी के साथ हुई अभद्रता को लेकर कहा कि इस बात की बिल्कुल जांच होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति हत्यारा है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए, हो भी रही है. लेकिन हत्यारे की पत्नी को प्रताड़ित करना उचित नहीं है. हां, लेकिन किसी ने हत्या की है, तो उसे उसका फल भुगतना ही पड़ेगा.
बता दें कि पुलिस के अनुसार रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितुराज की पत्नी साक्षी ने बिहार पुलिस पर ये आरोप लगया है कि पुलिस ने दबाव बना कर रितुराज से जबदस्ती जुर्म कुबूल करवाया है. उसने आरोप लगाया है कि पटना पुलिस ने उसे दो दिन, दो रात तक जेल में रखा, जहां उसके साथ अभद्रता की गई. वहीं, पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी पिटाई की गई.
आरोपी की पत्नी की मानें तो इस बात से मजबूर होकर रितुराज ने वो जुर्म कबूल कर लिया जो उसने नहीं किया है. पत्नी का कहना है कि रितुराज शांत स्वभाव वाला इंसान है. वो बदला लेने की लिए किसी की हत्या नहीं कर सकता.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट