PATNA : पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस वार्ता में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ,नीतीश कुमार के महागठबंधन के 6 माह के कार्यकाल में सिर्फ लूट और हत्या हुई है। इसके साथ ही प्रशासन पर सवाल करते हुए बोले ,पूरा पुलिस प्रशासन महागठबंधन के मंत्रियों का आदेश पालन कर रहा है.
आपको बता दें कि संजय जयसवाल ने ,9 फरवरी को कांटी में राहुल कुमार की हत्या में मंत्री इजराइल मंसूरी पर आरोप लग रहा है। मृतक के परिवार द्वारा मंत्री इजराइल मंसूरी के साथ 5 ठिकेदारों पर आरोप लगा रहे है। इसके साथ ही मंत्री इजराइल मंसूरी का इस्तीफा और करवाई की मांग कर रहे है
संजय जायसवाल ने लालू यादव के आने पर खुशी जताई ,और कहा लालू जी 1991 वाले घोटाला करने वाला तेवर फिर न दिखाए।इसके साथ ही 15 फरवरी को भाकपा माले के महासम्मेलन पर भी तंज कसा। संजय जायसवाल ने बताया की महासम्मेलन में सबको सरकारी नौकरी देने की घोषणा होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट