PATNA : रमजान को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर मुस्लिम सरकारी सेवकों के कार्यालय में आने और जाने का समय में बदलाव किया है। इसको लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने अपने प्रेस वार्ता में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ,जदयू के सरकारी अफसर और राजद के कार्यकर्ताओं के गठजोड़ पीएफआई से है।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि ,हिंदुओं को छूट क्यों नहीं मिल रही है। रामनवमी में हिंदुओं को भी पूजा करना होता है। किसी जाति विशेष को अलग से छूट देने का क्या मकसद है। भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने में बिहार सरकार मदद पहुंचा रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि ,बिहार में अपराधियों की सरकार बन गई है। अगर पलटी मारने पर नोबेल पुरस्कार मिल सकता है ,तो नीतीश कुमार से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है।
वहीं एमएलसी चुनाव में पांच उम्मीदवार की घोषणा हुई है। साथ ही संजय जयसवाल ने बिहार के सभी शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं से अनुरोध किया है कि , सभी लोग भाजपा को वोट करें। इतना ही नहीं सभी शिक्षकों को महागठबंधन के खिलाफ मतदान करने के लिए अनुरोध किया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट