PATNA : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बिहार की राजनीति का महौल गरम है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को जवाब दिया है। बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा कि ललन सिंह को अपने मुख्यमंत्री पर ही भरोसा नहीं है। मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था. तब कहां थे उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन बाबू?
2020 में सोनिया गांधी ने किस हैसियत से छत्तीसगढ़ जाकर विधानसभा का शिलान्यास किया था ? नीतीश कुमार ने किस अधिकार से बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था? इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ढोंगी है। ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट